
धनबाद के पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज परिसर में धनबाद के एनएसएस एवं एनसीसी यूनिट एवं केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वाधान में पौधरोपण किया गया इस दौरान 100 से अधिक पौधे लगाये गये | पर्यावरण को संरक्षित , परिसर को सुसज्जित करने एवं आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध वायु आक्सीजन मिल सके, इसके लिए समय-समय वृक्षारोपण होना चाहिए, इसी ध्येय को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था | इस कार्यक्रम में केन्द्रीय औधोगिक सुरक्षा बल के महा निरीक्षक विनय काजला कमान्डेंट शेखर रामोला, विशाल शर्मा , सुरेश कुमार राय समेत आदि की भूमिका रही
