धनबाद के पुटकी में जूता-चप्पल व्यवसाई संतोष शर्मा की अपराधियों ने हत्या कर दी। उसके शरीर पर अपराधियों ने चाकू से गोद दिया। बताया जाता है कि महूदा लाल बंगला के जूता-चप्पल दुकान संचालक संतोष कुमार शर्मा बुधवार की देर रात दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने पुटकी कोलियरी गेट के समीप चाकू से उनपर हमला कर दिया। घटना की सूचना पर परिजन ने अहले सुबह संतोष वर्मा को इलाज के लिए शहीद निर्मल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक संतोष के भाई सूरज शर्मा ने बताया कि देर रात उनके भाई महुदा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर हमला किया। पुलिस ने मामले की सूचना दी। उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। संतोष शर्मा शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे हैं।
