
धनबाद : पुटकी थाना क्षेत्र के करकेन्द डैफोडिल स्कूल के समीप आज तेज गति से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है की बाईक सवार मुकेश पासवान अपने बच्चे को छोड़ने करकेन्द स्कूल आया था । स्कूल से लौटने के क्रम में तेज गति से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया। उग्र ग्रामीणों ने धनबाद- कतरास मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पुटकी पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर आए दिन तेज रफ्तार से ट्रक एवं हाईवा का परिचालन होता है। जिससे कहीं ना कहीं दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है।
