
धनबाद : नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 की हत्या के आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की हालत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान लगातार खराब होती जा रही है। उनके परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर लेकर जाना चाहते हैं। इसी को लेकर अदालत में याचिका भी लगाई गई है। आज कोर्ट में इसकी सुनवाई भी होनी है। याचिका के साथ मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट भी लगाई गई है। आज शाम 4 बजे तक इस फैसला होने की उम्मीद है। कोर्ट के फैसले के बाद आगे इलाज को लेकर जेल प्रसासन पहल करेगा। सिंह मेंशन समर्थकों की नजरें कोर्ट के आदेश पर टिकी हुई है। इससे पहले संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप प्रबंधन पर लगाया था। कल संजीनव सिंह की मां पूर्व विधायक कुंती देवी भी उनको देखने के लिए अस्पताल पहुंची थीं।
