धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर और चचेरे भाई नीरज सिंह की हत्या के आरोपी झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह की तबीयत अचानक एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान और बिगड़ गई। वे बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं। चिकित्सकों की टीम उनपर नजर बनाये हुए है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजने की संभावना पर भी चर्चा हो रही है। विदित हो कि धनबाद मंडल जेल में कुर्सी से गिरने के कारण सिर और कमर में चोट लगी थी। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि पूर्व विधायक संजीव सिंह जेल के भीतर अपने वार्ड में कुर्सी पर बैठे हुए थे। इस दौरान वह कुर्सी का एक पाया टूट गया और वे गिर गये थे।
