
धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने मंगलवार को धनबाद न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। जिसमें न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है। मामले में अधिवक्ता उदय भट्ट ने बताया कि इकबाल खान गोलीकांड मे नामजद अभियुक्त के तौर पर निसार खान का नाम दर्ज है। मामले में कई गवाहों को धमकाने का भी आरोप उन पर पूर्व से लगा हुआ है। वही अधिवक्ता उदय भट्ट ने बताया कि एक बुजुर्ग व्यक्ति पर गवाहों को धमकाने तथा गोली चलाने जैसे मामले दर्ज करना मनगढ़ंत है। क्योंकि नासिर खान कई बीमारियों से ग्रसित है। नन्हे हत्याकांड में गवाह को डराने और धमकाने मामले में नासिर खान अभियुक्त है।
