धनबाद में व्यवसायियों को धमकाने के लिए लगातार हो रही फायरिंग के मामले में पुलिस ने वासेपुर के फरार गैंगस्टर प्रिंस खान के चार गुर्गों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आसिफ आलम, अदनान इमाम, मोहम्मद अजहरुद्दीन और बंटी कुमार रवानी को पकड़ा गया है। गिरफ्तार अपरादियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा गोली, एक मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी बरामद की गई। प्रिंस खान के साले को भी गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने कहा कि राशिद महाजन और अप्सरा ड्रेसेज के मालिक के घर के बाहर फायरिंग और मोटर पार्टस कारोबारी पर हमले में ये अपराधी शामिल थे। एसएसपी ने कहा कि कई सफेदपोश प्रिंस खान गिरोह को मदद कर रहे हैं। उनकी भी शिनाख्त हो चुकी है जल्द ही सबको गिरफ्तार किया जाएगा।


