
धनबाद : नगर निगम फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगाने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है। कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उनके ठेले-तंबू उजाड़े गए हैं।,लेकिन स्थिति में बहुत सुधार नहीं होता दिख रहा है। अब निगम ने हीरापुर पार्क मार्केट के दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया है कि वह फुटपाथ से अपना दुकान हटा लें। कोहिनूर मैदान स्थित वेंडिंग जोन में चले जाएं। जिसके बाद गुरुवार की सुबह हीरापुर से दर्जनों दुकानदारों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। दुकानदारों का कहना है कि वे लोग कई वर्षों से फुटपाथ पर दुकान लगा रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें बगैर व्यवस्थित किए हुए वेंडिंग जोन कोहिनूर मैदान भेजा जाता है तो उनकी आजीविका ठप हो जाएगी। उनका कहना है कि नगर निगम उन्हें फुटपाथ पर ही दुकान लगाने की इजाजत दे। मालूम हो कि नगर निगम ने फुटपाथ पर अवैध रूप से दुकान लगाने वाले को पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना लगाने की घोषणा की है।
