
धनबाद में छूटे हुए बच्चों को प्रतिरोधक टीकाकरण अभियान की तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है। 3 चरणों में यह अभियान चलाया जाएगा। शुरुआत 7 अगस्त से की जाएगी और अक्टूबर माह के अंत तक सभी डाटा एकत्रित कर लिया जायेगा। 7 अगस्त से पहले प्रचार-प्रसार के साथ चिकित्सक अधिकारी एवं साहिया घर-घर जाकर बच्चों का डाटा कलेक्ट कर जागरूक करने का भी काम किया जाएगा। धनबाद के सिविल सर्जन आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि धनबाद जिले के छूटे हुए बच्चों को प्रतिरोधक टीका लगाकर अक्टूबर माह तक लगभग पूरा कर लिया जायेगा। अभी तक 79 फीसदी बच्चों को लग चुका है।
