धनबाद. : बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है। नालियों पर अतिक्रमण करने वाले अवैध कब्जाधारियों को भी हटाने का काम चल रहा है। इसी क्रम में नगर निगम का बुलडोजर शनिवार को शनि मंदिर बरमसिया पहुंचा। जहां नालियों के ऊपर स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था उसे बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। मौके पर मौजूद निगम अधिकारी ने बताया कि बारिश का मौसम आने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए नगर निगम क्षेत्र के सभी नालों के सफाई अभियान में जुटी हुई है। इसके तहत नालों पर अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है। जिससे कि बारिश का पानी बे-रोक-टोक नालियों में बह सके।

99 News