
धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के यादवपुर में अमित महाराज के घर में घुसकर हथियार बंद अपराधियों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाकर 80 हज़ार नगदी समेत लगभग 4 लाख के जेवरात लूट कर चलते बने। अपराधियों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट भी की। घर में मौजूद एक बुजुर्ग महिला को नहीं बक्शा उसकी भी पिटाई की। घटना को अंजाम देने वाले सभी अपराधी खोरठा भाषा में बात कर रहे थे। अमित महाराज ने बताया कि गांव की जमीन बेचकर घर बनाया था। बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीदे थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरूवार की रात 12:30 बजे अपराधी घर में घुसे और उनके बेटे को हथियार का भय दिखाकर कब्जे में किया और लूटपाट शुरू की। घटना की सूचना पाकर DSP अमर पांडेय पहुंचे और पीड़ित अमित महाराज से बात की। DSP ने बताया कि छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
