
धनबाद : बरवाअड्डा थाना अंतर्गत शनिवार-रविवार की देर रात गश्ती दल का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तीन पुलिसकर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच लाया गया। बताया जाता है कि गश्ती दल के चालक को झपकी लग गई और यह हादसा हुआ। चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जिसके बाद तीनों जवानों को पुलिस वाहन से ले जाया गया और एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घायल पुलिस जवान के नाम प्रकाश रजक, राजीव रंजन और कमलेश कुमार बताया जाता है।
