
धनबाद : गांधी सेवा सदन में बांग्ला उन्नयन समिति ने पूर्व सांसद कामरेड एके राय की चौथी पुण्यतिथि मनाई। लोगों ने एके राय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बांग्ला उन्नयन समिति के बेंगू ठाकुर ने कहा कि आज देश को कामरेड राय जैसे नेता की कमी खल रही है। उन्होंने झारखंड तथा केंद्र सरकार से धनबाद में आदम कद प्रतिमा लगाने की मांग की। उन्हें राजकीय मान सम्मान का दर्जा देने की भी मांग की गई। एके राय देश के इकलौते ऐसे सांसद रहे, जिन्होंने जीवन भर पेंशन नहीं ली। उनका पेंशन राष्ट्रपति कोष में जाता रहा।
