
धनबाद : चिरकुंडा झिलीया नदी में 2018 मे आए बाढ से तबाह हुए एक सौ ग्यारह पीड़ितों को मानवाधिकार के आदेश पर बीसीसीएल के द्वारा सात माह पुर्व ढाई करोड़ की राशि दिए जाने के बाद भी विस्थापितो को अभी तक आवास नहीं मुहैया करवाने से नाराज धनबाद विधायक और नगर उपाध्यक्ष के साथ दर्जनों महिला और पुरुष ने धनबाद उपायुक्त से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई । हालांकि उपायुक्त ने राशि प्राप्ति की बात स्वीकार करते हुए जल्द हीं आवास बनाने का आश्वासन दिया है । अब देखने वाली बात यह होगी कि कब विस्थापितों को अपने आवास मिल पाता है ।
