धनसार के भुदा बरमसिया में स्थित बाल सुधार गृह में मंगलवार की सुबह औचक छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान कई मोबाइल और प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद की गई। बाल सुधार गृह के नोडल अफसर कर्नल जेके सिंह ने बताया कि छापेमारी में विभिन्न वार्डो से 3 एंड्राइड फोन, 5 कीपैड फोन, एक बैटरी, 3 चार्जर वायर, रस्सी तथा कुछ प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद हुई हैं। कर्नल जेके सिंह ने बताया कि बाल सुधार गृह की सुरक्षा के लिए जैप के वरीय जवानों को जिम्मेदारी दी गई है,ताकि उनका अनुभव इन बच्चों के काम आ सके। सुरक्षा में तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ताकि भविष्य में बाल सुधार गृह के भीतर ऐसी आपत्तिजनक वस्तुएं नहीं पहुंच सके। प्रतिबंधित वस्तुओं को पहुंचाने का माध्यम बनने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।


