
धनबाद :सदर अस्पताल में बेतरतीब ढंग से स्कूटी पार्क करने पर हुए विवाद के बाद एक युवक ने होमगार्ड के जवान अविनाश कुमार की जमकर पिटाई कर दी। उसकी वर्दी फाड़ दी। होमगार्ड के जवान ने थाने में इसकी शिकायत की है। घायल होमगार्ड जवान ने बताया कि गुरुवार को वह प्रतिदिन की भांति सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान एक युवक स्कूटी पर सवार होकर पहुंचा। वह अस्पताल परिसर में बेढंग तरीके से वाहन खड़ा कर दिया। जिस पर होमगार्ड जवानों ने युवक को ऐसा करने से रोका और पार्किंग जोन में स्कूटी खड़ी करने को कहा। जिससे युवक को गुस्सा गया और उसने पिटाई कर दी। होमगार्ड के सहयोगी जवानों ने उसे बचाने की कोशिश की तो स्कूटी सवार युवक ने उनके साथ भी हाथापाई की। आरोपी युवक अपने को सदर अस्पताल कर्मी का पुत्र बता रहा था। होमगार्ड जवानों ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में ऐसे बिगड़ैल रोजाना आते हैं और अपनी मनमानी कर आराम से निकल जाते हैं।
