
धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर भागीदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति ने बताया कि कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग रखकर यात्रा करने के समय परिवहन मालिकों ने भाड़ा दोगुना कर दिया था। अब भी बढ़ा हुआ बाड़ा ही लिया जा रहा है। पार्टी ने भाड़ा कम करने की मांग की। प्रजापति ने कहा कि मांगों पर सरकार गंभीर नहीं होती है तो पूरे झारखंड में आंदोलन तेज किया जाएगा।
