
धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर दलित सामाजिक संगठन के बैनर तले धरना दिया गया। केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। शिव बालक पासवान ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति पर पेशाब कर पूरे समाज को अपमानित करने का काम किया गया है। जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है तब से दलित, उच्च-नीच,छुआ-छूत का बढ़ावा दिया जा रहा है। 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तमाम दलित समाज के लोग उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।