धनबाद भाजपा महा नगर इकाई ने आज सिटी सेंटर के पास जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई। विधायक राज सिन्हा एवं भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने कहा कि आज का दिन देश के लिए महत्वपूर्ण है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने खून का एक-एक कतरा देश को समर्पित किया। देशहित में अनेक कार्य किए, जिन्हें भुलाना संभव नहीं है। हम सभी को उनके जीवन तथा उनके कार्यों से प्रेरणा लेनी चाहिए और यह संकल्प लेना चाहिए कि स्वहित से बड़ा देशहित होता है।
