धनबाद. : इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने “भारत गौरव” के दौरान दो महत्वपूर्ण ट्रेन देखो अपना देश के तहत ट्रेन द्वारा हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या के भ्रमण कराने की जानकारी दी। आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है। “भारत गौरव” देखो अपना देश के तहत दो ट्रेनें चलाई जा रही हैं। एक ट्रेन 18 अगस्त को कोलकाता से खुलेगी और मचेदा, खड़गपुर, मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, रांची, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन होते हुए हरिद्वार, ऋषिकेश, माता वैष्णो देवी, अमृतसर, आगरा, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या का भ्रमण कराते हुए लौटेगी। जबकि दूसरी ट्रेन रॉयल राजस्थान है। प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से एरिया मैनेजर प्रवीण कुमार, निखिल प्रसाद तथा अन्य लोग मौजूद थे।

99 News