
धनबाद : तेतुलमारी थाना अंतर्गत बीसीसीएल एरिया 4 के मोदीडीह कोलियरी में संचालित भूमि कन्या आउटसोर्सिंग कंपनी में हैवी ब्लास्टिंग और अवैध कोयला खनन के कारण भीषण आग उत्खनन स्थल पर लग गई है। आउटसोर्सिंग कम्पनी डीजीएमएस नियमों का उलघनन कर बदस्तूर हैवी ब्लास्टिंग की जा रही थी। आग की लपटें इतनी भयावह हैं कि ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय बस्ती के लोगो मे बीसीसीएल आउटसोर्सिंग प्रबंधन के प्रति आक्रोश है। वही कंपनी की ओर से आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी और हाईवा लगाया गया। जेसीबी के द्वारा मिट्टी काट कर हाईवा से आग लगने वाली जगह पर डाला जा रहा है। परियोजना पदाधिकारी संजय चौधरी ने कहा कि यह परियोजना अग्निप्रभावित है, इसलिय आग भड़क गई है। कोई लापरवाही नही हुई है। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
