धनबाद : हाबड़ा- नई दिल्ली मेन रेल लाइन खंड पर भूली हाल्ट के पास उच्च क्षमता पार्सल मालगाड़ी के तीन डब्बे बफर इंटर लॉक हो जाने से कपलिंग टूट गए जिससे कुछ घंटो के लिए कई महत्वपूर्ण ट्रेन प्रभावित हुई तथा भूली हाल्ट फाटक के पास वाहन की लंबी कतार लग गई है। इस घटना के बाद धनबाद रेल मंडल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा दल-बल पदाधिकारी के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को जायजा लिया।
