
धनबाद रणधीर वर्मा चौक पर मणिपुर में हुए जघन्य अपराध के खिलाफ माकपा सहित कई जनसंगठन एवं सामाजिक संगठनों ने जन आक्रोश सभा किया तथा मोदी सरकार का पुतला जलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने, उनमें से एक के साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसे बचाने की कोशिश करने वाले परिवार के दो सदस्यों की हत्या के साथ हुए भीषण जघन्य घटना ने देश को आक्रोश में ला दिया है। वहीँ वक्ताओं ने मणिपुर के मुख्यमंत्री के तत्काल इस्तीफे की मांग की है वहीं वक्ताओं में शिव बालक पासवान, मानस चटर्जी, राम कृष्णा पासवान, हेमन्त मिश्रा तथा अन्य साथी मौजूद थे
