
धनबाद : हीरापुर अग्रसेन भवन में मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा के द्वारा सावन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ डॉ विभूति मित्तल ने रिबन काटकर किया इस मौके पर मारवाड़ी महिला समिति के उपाध्यक्ष रंजू गोयल ने मीडिया को बताया कि सावन को ध्यान में रखते हुए यहां हर साल मारवाड़ी महिला समिति सरायढेला शाखा की ओर से मेला का आयोजन की जाती है इस मेले में विभिन्न प्रकार का स्टॉल लगाया गया है जिसमे ज्वेलरी ,गेम्स, कुर्ती, बेडशीट, होम डेकोर ,लग्जरी हैंपर, गिफ्ट आइटम ,राखी समेत कई वस्तु की स्टाल लगाई गयी है। मेले की तैयारी में पिछले 2 महीने से विशेष रूप से अध्यक्ष कृष्णा सुल्तानिया कोषाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल सचिव सुमन मित्तल, उपाध्यक्ष रंजू गोयल आदि लोग लगे हुए थे
