
धनबाद : मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए क्रुर व्यवहार के किलाफ रणधीर वर्मा चौक पर भाकपा माले ने विरोध प्रर्दशन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। भाकपा माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद ने कहा कि मणिपुर की घटना से लपूरा देश शर्मसार है। घटना के 3 महीने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करता है। गृहमंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग वक्ताओं ने की। मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की बात कही गई।
