
99 news
धनबाद के एसएनएमएमसीएच में मेडिकल पास आउट छात्रों का दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग गुरुवार से शुरू हुआ। जिसमें प्रिंसिपल डॉ ज्योति रंजन, अधीक्षक डॉ अरुण कुमार बर्णवाल, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ एमके दुबे समेत कई विभाग प्रमुखों ने दीप प्रज्वलित कर दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की। मौके पर पास आउट डॉक्टर उपस्थित थे। स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग में उपस्थित वरीय चिकित्सकों ने बताया कि हॉस्पिटल से पासआउट हुए नए डॉक्टरों के लिए दो दिवसीय स्किल डेवलपमेंट ट्रेंनिंग का आयोजन किया गया है। यह मेडिकल एजुकेशन यूनिट के तहत हो रहा है। इसमें पास आउट नए डॉक्टर्स को वरीय और अनुभवी शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

