बरवाअड्डा के किसान चौक के समीप एक ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव रवींद्र कुमार बाइक संख्या JH10CL 7998 से अपने ड्यूटी जा रहे थे, तभी अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। रवींद्र सरायढेला के कोला कुसमा में रहते थे। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
