रणधीर वर्मा चौक स्थित क़ृषि बाजार प्रज्ञा केंद्र सह रोजी रोटी रोजगार समिति कार्यालय में बीती रात चोरी हो गई। चोरों ने लाखों रूपये का सामान पर हाथ साफ किया। प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रदीप राम गुप्ता ने बताया कि कर्ज लेकर सब समान ख़रीदे थे। चोरी गये सामानों में इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर, प्रिंटर समेत नगद 5000 लेकर चोर फरार हो गये। प्रदीप ने सदर थाना में शिकायत की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
