कोलकर्मियों के राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता-11 को लागू कर दिया गया है। इस आशय का आदेश कोयला मंत्रालय ने कोल इंडिया को भेज दिया है। कोल इंडिया और एससीसीएल कर्मियों को जून का मिलने वाला वेतन एनसीडब्ल्यू- 11 के तहत बढ़े हुए वेतन के रूप में जुलाई में भुगतान होगा। कोयला मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद कोल इंडिया के डीपी (पी एंड आई आर) विनय रंजन ने अधिसूचना जारी करते हुए बीसीसीएल, सीसीएल समेत सभी अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी को वेतन भुगतान से संबंधित कार्यान्वयन निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने सभी सीएमडी को जरूरी प्रक्रिया शुरू करने को कहा है, ताकि जून का वेतन नए वेतनमान के तहत जुलाई में दिया जा सके। सीआईएल डीपी का आदेश बीसीसीएल समेत कोल इंडिया की सभी अनुषंगी कंपनियों के पास पहुंच गया।
