धनबाद : रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह और अमित कुमार ने दूसरे रिकवरी एजेंट वकार खान पर फर्जी तरीके से गाड़ी रिकवरी करने का आरोप लगाया है। रिकवरी एजेंट अमित कुमार ने बताया कि मैं बजाज कंपनी का रिकवरी एजेंट हूं और गोविंदपुर में बकार खान नामक व्यक्ति कंपनी के गलत नाम का दुरुपयोग कर तीन गाड़ियों का रिकवरी किया है। रिकवरी एजेंट प्रभात सिंह ने बताया कि बकार खान नामक व्यक्ति तीन मोटरसाइकिल को यार्ड में खड़ी कर रेपो किट पर फर्जी मोहर लगाकर फर्जीवाड़ा किया है।
