धनबाद : धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा के रेलकर्मी बसंत उपाध्याय के साथ अर्मयादित व्यवहार के खिलाफ रणधीर वर्मा चौक पर विप्र समाज के बैनर तले एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना पर बैठे समाज के लोगों ने रेलकर्मी उपाध्याय तथा समाज के बीच माफी मांगने की मांग की गई। वक्ताओं ने माफी नहीं मांगने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकुल ओझा ने कहा कि कुछ दिन पहले धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने मंडल रेल अस्पताल में कार्यरत बसंत उपाध्याय के साथ दुर्व्यवहार और अपनी गंदी मानसिकता का परिचय दिया था। जबकि बसंत उपाध्याय अपने कर्तव्य और ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक से कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डीआरएम अगर 48 घंटे के अंदर माफी नहीं मांगते हैं तो रेल मंत्री से समाज के प्रतिनिधि मिलकर उनकी बर्खास्तगी की मांग करेंगे।
