
धनबाद : सरायढेला के वनस्थली कॉलोनी में सोमवार की सुबह बाइक पर सवार अपराधियों ने महिला के गले से सोने का चेन और लॉकेट छीन लिया। घटना के संबंध में भुक्तभोगी महिला पूनम चौधरी ने थाने को दिए शिकायत में बताया है कि वह भुईफोड़ मंदिर से वनस्थली कॉलोनी के बीच मॉर्निंग वॉक के लिए सोमवार की सुबह निकली थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का देकर गले से सोने का चेन और लॉकेट छीन लिया। जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपये थी। बाइकर्स द्वारा धक्का दिए जाने के बाद वह बाल-बाल गिरते-गिरते बची। अन्यथा उन्हें गंभीर चोटें भी आ सकती थी।
