
धनबाद : वासेपुर की बेटी उजमा उमास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सुभकामना संदेश मिला है चिट्ठी पाने के बाद उजमा का पूरा परिवार, स्कूल समेत आस पास के लोग उसे बधाई दे रहे हैं वहीं उजमा के पिता प्रोफेसर परवेज अख्तर ने कहा कि मेरी बेटी पढ़ाई के अलावा विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और यही शिक्षा का मूल मंत्र है कि आप पढ़ाई के साथ-साथ अपने व्यक्तित्व को दिखाते रहें वहीं प्रधान मंत्री जी ने इस चिट्ठी में लिखा है प्रिय उज़मा उमास परीक्षा पे चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार साझा करने के लिए आपका धन्यवाद। आप जैसे युवा साथियों के विचारों को जानना- समझना हमेशा उत्साहजनक होता है। आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा, आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवाशक्ति से हमारे देश की आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई हैं।
