धनबाद : सरायढेला थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के सैंकड़ों स्थानीय लोगों ने जिम्स हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रकाश सिंह के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया। प्रर्दशन कर रहे लोगों ने बताया कि डॉक्टर प्रकाश सिंह अतिक्रमण कर बाउंड्रीवॉल कर रहे हैं जिससे यहां पर लगभग 300 घरों में रहने वाले लोगों के सामने आने- जाने की समस्या उत्पन्न हो जाएगी। प्रर्दशनकारियों ने जिला और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है। स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा की डॉ प्रकाश सिंह वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के सभी मोहल्लेवासियों को पैसे और पावर के बल पर कुचलने की की धमकी देते है। बोलते है कि मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। इस मामले पर हमने डॉ प्रकाश सिंह से बात करने की कोसिश की पर बात नहीं हो पाई।
