धनबाद के तेतुलमारी रेलवे स्टेशन के शक्ति चौक के समीप बुधवार को बाइक और टोटो में टक्कर हो गई। जिससे टोटो अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में एक की मौत और दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जाता है कि रानीगंज पश्चिम बंगाल से कुछ लोग तेतुलमारी पहुंचे थे। जहां से वह लोग एक टोटो रिक्शा पर सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दौरान एक बाइक से टोटो रिक्शा की टक्कर हो गई। जिसके बाद टोटो रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।
