
धनबाद : जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर में श्री श्री भगवती जागरण कमेटी की ओर से पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह किया जा रहा है। बलियापुर के मुकुंदा निवासी लालबाबू बाउरी सिंदरी के मनोहरटांड़ निवासी अनिता कुमारी , कुसुंडा निवासी शिव कुमार तांती और बिहार के खगड़िया की तुलसी कुमारी, पुरुलिया निवासी जितेन बाउरी और पूजा बाउरी, पुरुलिया के दीपक बाउरी और बलियापुर की संगीता बाउरी और पुरुलिया के सौरोजीत वर्दवान की पायल बाउरी के साथ परिणय सूत्र में बंध रहे हैं। मंदिर कमेटी के सह-सचिव सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शक्ति मंदिर में पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। दूल्हा-दुल्हन सुसज्जित टोटो पर सवार थे। बैंड- बाजे के साथ बारात निकाली गई। विवाह समारोह का सारा खर्च मंदिर के दानदाताओं के सहयोग से किया जा रहा है। सांसद पशुपति नाथ सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि शक्ति मंदिर में हर साल यह आयोजन किया जाता है। समाज के लिए एक अच्छी पहल है,इससे दहेज़ मुक्त समाज का समन्वय स्थापित हो रहा है।
