धनबाद : आज से श्रावण मास शुरू हो गया है। शिव मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है। श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से तुरन्त मुक्ति मिलती है। कोयलांचल समेत पूरे देश में शिवजी के मंदिर में श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर जल अर्पण कर अपने परिवार के लिए सुख शांतिमय आशीर्वाद की प्रार्थना की है। वही मंदिर के पुजारी ने ताया कि इस बार की श्रावण मास श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही उत्तम और अच्छा संजोग है। 19 वर्ष के बाद आज मंगलवार से बाबा भोलेनाथ सावन माह की प्रथम दिन प्रारंभ हुई है
