
धनबाद : राजपूत समाज में एकजुटता लाने के लिए श्री राजपूत करणी सेना ने रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें संगठन के संगठनात्मक विस्तार को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में राज्य भर से प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मौके पर श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि समाज का छोटे-छोटे टुकड़ों में बंट जाना दुखद है। ऐसा होने से समाज का विकास रूक जाता है। इस वजह से राजपूतों का आज कोयलांचल धनबाद में जुटान हुआ है। जहां पर उन्हें एक साथ लाने का कार्य किया जा रहा है। मौके पर श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जिलों के अध्यक्ष का मनोनयन किया जाएगा। वहीं संगठन के विस्तार एवं रचनात्मक कार्यक्रमों को शुरू कराने के लिए रणनीति तय की जा रही है। उन्होंने बताया कि श्री राजपूत करणी सेना का संगठन राज्य के हर जिले में 2 दिन का कार्यक्रम आयोजित करेगा। मौके पर अमरेंद्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह, अमित सिंह, कृष्णा सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित थे ।
