धनबाद : कोयलांचल में इन दिनों भू माफिया जमीन के साथ-साथ सरकारी तालाब पर भी कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला नगर निगम क्षेत्र बारामुड़ी के समीप एक सरकारी तालाब को रातों-रात भू माफियाओं के द्वारा मिट्टी भराई कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। वहीँ एक रैयत के द्वारा इसकी सूचना धनबाद सीओ प्रशांत लायक एवं सदर थाना को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पहुंचकर कार्य को तत्काल रोका सीओ ने मीडिया को बताया कि बारा मुड़ी में भू माफिया के द्वारा तालाब को रातो रात मिट्टी भराई करने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर तत्काल रोक लगाते हुए वहां पर सरकारी बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। साथ ही पुलिस प्रशासन को निगरानी करने का भी निर्देशित किया गया है।
