धनबाद का समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने एसएनएमएमसीएच परिसर में गरीब,असहाय और जरूरतमंदों को भोजन कराया आज केयर एंड सर्व फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर सतीश सिंह ने अपने शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में भोजन दान किया और साथ ही संस्था के और एक फाउंडर मेंबर रिपु दमन अपने भतीजी श्रुति प्रिया के जन्मदिन पर भोजन दान किया जो आज 280 जरूरतमंद के बीच बांटा गया।
