धनबाद : बंगीय संगीत परिषद कोलकाता से संबद्ध हॉबी सेंटर एवं सिंफर स्टाफ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सिंफर सामुदायिक भवन में वार्षिक पेंटिंग परीक्षा का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में धनबाद बोकारों से कुल 192 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मार्केट सीन, काईट फ्लाइंग, फेस्टिवल सिन, फिशिंग, फ्रूट बास्केट एवं अन्य थीम बनाने को दिए गए थे। चित्रांकन प्रतियोगिता में शुभोय कुमार प्रसाद, और एस.एन. शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी। वहीँ एग्जामनर के तौर पर आसनसोल की प्रख्यात कलाकार कल्याण सेनगुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। हॉबी सेंटर के डायरेक्टर शिव शंकर धर ने बताया कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से कक्षा छह से कक्षा 10वीं और उससे ऊपर के बच्चों के अलावे कई स्कूलों के शिक्षक ने भी इस परीक्षा में भाग लिया है
