धनबाद : सीबीआई की टीम सिम्फ़र के धनबाद व डिगवाडीह समेत कई अधिकारियों के आवास पहुंची। शुक्रवार की सुबह से टीम मानदेय घोटाला में केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान के कई अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही विभिन्न कागजातों तथा फाइलों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई लाभान्वित हुए कर्मियों से पूछताछ करने में भी जुटी हुई है। इसको लेकर सीबीआई ने एक सूची तैयार की थी जिसमें लोगों से बारी-बारी से पूछताछ हो रही है। सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने सिम्फ़र में मानदेय मामले में हुई गड़बड़ी के को लेकर कई दौर जांच की है। सीबीआई ने जांच के बाद सदर थाना क्षेत्र धैया रानी बांध के समीप सिम्फ़र के पूर्व निदेशक के आवास को जांच के बाद सील कर दिया है।

