धनबाद : रणधीर वर्मा चौक पर सुरभि महिला संस्था की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए आम राहगीरों के बीच बदाम के शरबत की वितरण किया गया। सुरभि महिला संस्था के संस्थापक संगीता चिरानिया ने बताया कि संस्था की ओर से कई सामाजिक कार्यक्रम पिछले कई सालों से किया जा रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए जिले के रणधीर वर्मा चौक पर बदाम के शरबत का वितरण आम लोगों के बीच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शर्बत पिलाकर लोगों को लू से बचाने की कोशिश की जा रही है।
