धनबाद : गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में सेंट ज़ेवियर्स इंटरनेशनल स्कूल धनबाद में पौधरोपण कार्यक्रम संयुक्त निदेशक अनूप सिंह तथा प्राचार्या जसविंदर डे के द्वारा किया गया साथ ही विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने भी पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति अपना आभार व्यक्त दिया। कार्यक्रम में नीम,पीपल तथा बरगद जैसे गुणकारी पौधे लगाकर विद्यालय परिवार ने प्रकृति तथा भावी पीढ़ी को एक उत्तम उपहार दिया। विद्यालय के संयुक्त निदेशक अनुप सिंह एवं प्राचार्या जसविंदर डे ने छात्रों को इन तीन वृक्षों जिसे “ त्रिवेणी” के नाम से पूजा जाता है तथा जिसका धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व सर्वव्यापी है उसका परिचय कराते हुए कहा कि ” आज जिन तीन वृक्षों को हमने लगाया है उसका महत्व विज्ञान और आयुर्वेद से लेकर अन्य भारतीय शास्त्रों में भी बहुत विस्तृत रूप में बताया गया है।
