धनबाद जिले में सरकारी स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन में दी जाने वाली अनाज के रखरखाव किस तरह की जाती है आज उसकी जानकारी एफसीआई गोदाम में ले जाकर स्कूली बच्चों की दी गई। बच्चों ने अनाज की पैकेजिंग से लेकर रखरखाव की पूरी व्यवस्था को जाना। स्कूल के टीचर भी मौके पर मौजूद रहे। वही एफसीआई के अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चावल को लेकर फैलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक युक्त चावल की अफवाह सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ फैल रही है। अधिकारी का साफ तौर पर कहना है कि एफसीआई के गोडाउन से किसी भी तरह की प्लास्टिक युक्त चावल का सप्लाई नहीं की जाती है। सोशल मीडिया पर महज यह अफवाह फैलाई जा रही है। यहां उपलब्ध अनाज के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई है बच्चों को आश्वस्त किया गया कि मध्याह्न भोजन में जो चावल इस्तेमाल हो रहे हैं।
