
धनबाद : सरायढेला थाना के स्टील गेट सब्जी मंडी में शनिवार की सुबह मोबाइल चोरी करते दो युवकों को दुकानदारों ने पकड़कर जमकर पिटाई की। काफी देर से वहां अफरा-तफरी का माहौल रहा। आरोपी युवक ने बताया कि वह सब्जी लेने आया था। उसने मोबाइल चोरी नहीं की है। जबकि स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह में यह लड़का भी शामिल था। दोनों आरोपियों को लोगों ने चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।
