धनबाद : हिंदू जनजागृति समिति एवं तरुण हिंदू के सदस्यों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया। वक्ताओं ने वक़्फ़ बोर्ड एक्ट को निरस्त करने तथा देश में समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग की। वक्ताओं ने बताया कि वक़्फ़ बोर्ड कानून में पिछली सरकार ने असीमित अधिकार दिए हैं। यह कानून मुसलमानों की धार्मिक संपत्ति संरक्षित करने के लिए बना हुआ था, लेकिन इस कानून के माध्यम से हिंदुओं के घर, दुकान, खेती भूमि तथा अन्य धार्मिक स्थल और सरकारी संपत्ति को हड़पा जा रहा है। ऐसे काले कानून को अविलंब खत्म किया जाना चाहिए, क्योंकि यह देश के खिलाफ लैंड जिहाद का षड्यंत्र है। इस कानून के लागू रहने से भारत में बहुसंख्यक हिंदुओं के संपत्ति, घर-दुकान, खेती भूमि, मंदिर सुरक्षित नहीं है। मौके पर उज्ज्वल बनर्जी, सुनील कुमार, सुदीप गुप्ता, पंकज सिंह, शंभू गवारे, समर पाल सिंह, अमरजीत प्रसाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
