
धनबाद के हीरापुर माडा कॉलोनी में रविवार की सुबह पति ने पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसके बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल महिला को परिजनों ने इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की सुबह पत्नी जब ब्यूटी पार्लर में काम करने जा रही थी तभी पति चंदन कुमार से किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद चंदन ने पत्नी पिंकी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया बताते चले कि 14 साल पहले पिंकी देवी की शादी चंदन राय से शादी हुई थी। उसकी 12 साल की एक भी बेटी है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गई है।
