
धनबाद : पांच महीने के बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर आज से धनबाद के 108 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल पर जाने से नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा ठप हो चुकी है। बता दें कि जिले में 108 एंबुलेंस की संख्या 27 है और 108 कर्मी काम करते हैं। हर एंबुलेंस में चार चार कर्मी की ड्यूटी रहती है। पांच महीने से उनका वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। एंबुलेंस चालक पूर्व में भी हड़ताल की चेतावनी दी थी। उनका कहना है कि या तो NRHM से उनका भुगतान कराया जाए या फिर NRHM द्वारा एंबुलेंस संचालक एजेंसी को ब्लैकलिस्टेड किया जाए। यह कंपनी कर्मचारियों का वेतन देने में सक्षम नहीं है। वहीं 108 एंबुलेंस चालक दिनेश और मनोज ने बताया कि कोरोना कल में जब लोग कोरोना मरीज को देखकर भाग रहे थे उस स्थिति में हम सब 108 एंबुलेंस ड्राइवर मरीज को पकड़कर एंबुलेंस में बैठाने का कार्य किया है आज 108 एंबुलेंस कर्मचारियों को एक-एक दाने का मोहताज हो चुके हैं। स्कूल से हमारे बच्चों का नाम काट दिया गया है ऐसे में हम सबके सामने भुखमरी की नौबत आ चुकी है।
