
धनबाद : इस्कॉन धनबाद की रथ यात्रा में पूरी की तर्ज पर भगवान जगन्नाथ की रथ के लिए आसनसोल से विशेष तौर पर निर्मित घोड़े दिखेंगे, जिनका शास्त्रों में भी उल्लेख है। उक्त बातें धैया स्थित इस्कॉन धनबाद के कार्यालय में धनबाद सेंटर के अध्यक्ष नामप्रेमदास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया। उन्होंने बताया कि 20 जून को निकलने वाली रथ यात्रा भव्य और ऐतिहासिक होगी जिसमें आदिवासी समाज के 200 वैष्णव भक्त के साथ एकल अभियान के स्वयंसेवक सेवा कीर्तन करते सम्मिलित होंगे। रथ यात्रा के दौरान सूर्या रियल कान फ्रूटी और आविष्कार डायग्नोस्टिक फूलों की बरसात करेगा। व्यवसायी केदारनाथ मित्तल और संजीव बेओत्रा भी रथ यात्रा में शामिल होंगे। स्टील गेट से गोल्फ ग्राउंड तक आयोजित यात्रा में जगह -जगह स्वयंसेवी संस्था और उद्योगपतियों के द्वारा फल, शरबत और ठंडा पानी की भी व्यवस्था रहेगी। सोने की झाड़ू के द्वारा विधायक राज सिन्हा रथ के आगे झाड़ू लगायेंगे। इस बार भक्तों की भीड़ को देखते हुए धनबाद क्लब की जगह गोल्फ ग्राउंड में 25 हजार भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है। शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक भक्त अपनी इच्छा अनुसार जगन्नाथ महाप्रभु का प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे। गोल्फ ग्राउंड में दो बड़े मंच तैयार किए जा रहे हैं जिसमें पहला मंच पर भगवान जगन्नाथ पूजन और विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाएं। वही दूसरे मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा जिसमें धनबाद के साथ-साथ बाहर के कलाकार शामिल होंगे। आईआईटी के छात्रों के द्वारा पांच मृदंग और करताल की अद्भुत प्रस्तुति होगी।
